कोयला खान भविष्य निधि संगठन
भारत सरकार, कोयला मंत्रालय के अधीन एक सांविधिक निकाय
कोयला खान भविष्य निधि संगठन को कोयला खान भविष्य निधि व विविध उपबंध अधिनियम, 1948 व उसके अधीन निर्मित स्कीमों को प्रशासित करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी हैं। यह एक स्वायत्त संगठन हैं जो एक न्यासी बोर्ड द्वारा शासित होता हैं तथा भारत सरकार, कोयला मंत्रालय के समग्र पर्यवेक्षण में कार्य करता हैं।